जाम मुक्त शहर बनाने को नर्सिंग होम संचालकों संग मंथन
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शहर के सदर बाजार, अंसारी रोड, नई मंडी सहित अन्य जगह पर संचालित हो रहे नर्सिंग होम और अस्पतालों से पैदा हो रही समस्याओं के लिए एमडीए में चिकित्सकों की बैठक हुई। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने नर्सिंग होम और अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर संचालकों से वार्ता की। इस दौरान अस्पतालों के भवनों को नियमानुसार निर्माण कराने व मानचित्र स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। सभी अस्पताल संचालकों को पार्किंग सुविधा देने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने चिकित्सकों से सुझाव भी लिए।
शहर में जगह-जगह चल रहे अस्पताल और नर्सिंग होम में पार्किंग सुविधा का अभाव और अतिक्रमण शहर में जाम की परेशानी बन रहा है। शहर के सदर बाजार में यह स्थिति सबसे अधिक है। इसी समस्या को लेकर एमडीएम उपाध्यक्ष कविता मीणा ने शुक्रवार को नर्सिंग होम संचालकों व अस्पताल संचालकों के साथ बैठक ली। इस दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी अपने अस्पताल और नर्सिंग होम के भवनों को मानकों के अनुसार बनाए। अतिरिक्त निर्माण क्षेत्र का एमडीए से कंपाउंडिंग कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकतर संचालकों ने पार्किंग व्यवस्था नहीं कर रखी है, जिस कारण शहर में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इस दौरान कुछ चिकित्सकों ने शहर में किसी एक स्थान पर मल्टी पार्किंग बनाने की मांग की है, ताकि सदर बाजार और अन्य क्षेत्रों के नर्सिंग होम और अस्पताल को जगह मिल सके। इस दौरान डा. हेमंत कुमार, डा. यश अग्रवल, डा. प्रदीप गुप्ता, डा. ईश्वर चंद्रा, डा. डीएस मलिक आदि चिकित्सक मौजूद रहे।