पोदार जंबो किड्स में हुई ब्रेनाेब्रेन वंडर किड्स प्रतियोगिता


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी के पोदार जंबो किड्स स्कूल में राष्ट्रीय वंडर किड्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्किल डेवलपमेंट संस्था ब्रेनोब्रेन अबेकस के तत्वावधान में पोदार जंबो किड्स स्कूल नई मंडी में छह अगस्त और 13 अगस्त तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। राष्ट्रीय लेवल ब्रेनोब्रेन वंडर किड्स प्रतियोगिता में एसडी पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल, जीसी पब्लिक स्कूल सहित नगर के विभिन्न स्कूलों के 600 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, लाजिकल एक्टिविटी, मेंटल मैथ्स, अर्थमेटिक्स के करीब 150 प्रश्नों को बच्चों को 40 मिनट में हल करने किए। इस दौरान कई छात्रों के अभिभावकों ने भी वंडर पेरेंट्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम आगामी दिवस को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ घोषित होगा। विजेता छात्रों को आन स्टेज मेडल, कैश प्राइजेस और सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।
