उत्तर प्रदेशशिक्षा
बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बदली, जाने कब होगी परीक्षा

LP Live, Paryagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन हुआ है। जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा को देखते हुए सहारनपुर मंडल में यह परीक्षाएं अब 9 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगी। मुजफ्फरनगर सहारनपुर मंडल में होने के कारण यहां भी इसी तिथि के बीच प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी। इसक अलावा इन तिथियों में ही आगरा, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी। यह द्वितीय चरण रहेगा। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी के बीच प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल शामिल रहेगा।
