बोर्ड बैठक में सभासदों ने उठाई समस्याएं, 246 करोड़ का बजट पास


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद की बुधवार को बोर्ड बैठक हुई। इसमे 246.45 करोड़ का बजट पास हुआ है। बोर्ड बैठक में शहर में लगे अवैध होल्डिंग, जीएसटी घोटाला सहित अन्य समस्या सभासदों ने सदन मे रखी।

बोर्ड बैठक की शुरुआत सुबह 11 बजे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से शुरू की गई। बोर्ड बैठक में लाइट के प्रस्ताव को लेकर भाजपा के दो सभासद योगेश मित्तल और राजीव शर्मा आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच बहसबाजी हुई। 44 पत्रावलियों में जीएसटी को लेकर हुए गड़बड़ झाले के मामले में सभासद राजीव शर्मा ने निर्माण विभाग के सभी लिपिकों को बदलने की मांग रखी। वंही शहर में लगे अवैध होल्डिंग को लेकर भी अभियान चलाने के लिए कहा गया। इसके लिए टीएस को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अवैध होल्डिंग हटाने के लिए शहर में 11 मार्च से विशेष अभियान चला जाएगा। शहर में डोर टू डोर उठा रही कंपनी के खिलाफ भी कुछ सभासदों ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कंपनी छोटी गलियों में जाकर डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठा रही है। बैठक में करीब 28 प्रस्ताव पास हुए हैं। इस दौरान पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, ईओ प्रज्ञा सिंह, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, हकीम इरशाद, अन्नू, मोहम्मद खालिद आदि सभासद मौजूद रहे।
