उत्तर प्रदेशशिक्षा

कैमरों की निगरानी में एकत्रित होगी बोर्ड की कापियां

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार को एसडी इंटर कालेज में कार्यशाला हुई। इसमें 72 परीक्षा केंद्रों पर तैनात बाह्य अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीआइओएस डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के अधिकार व कर्तव्य केंद्र व्यवस्थापक के समान ही है। परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक गतिविधि के लिए केंद्र व्यवस्थापक के साथ साथ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी उत्तरदायी रहेंगे। उन्हें भी केंद्र पर पैनी निगाह रखनी होगी। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को एक
संयुक्त टीम के रूप में श्रेष्ठ कार्य करना है। निर्देश दिए कि दोनों कक्षाओं से सम्बंधित उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है। केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों के सापेक्ष फर्नीचर, पेय जल,शौचालय, विद्युत आपूर्ति, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर, इंटरनेट आदि की पर्याप्त व्यवस्था समय से पूर्व कर लें। केंद्र व्यवस्थापक प्रश्न पत्र खोलते समय अधिक सावधानी रखेंगे किसी भी स्थिति में गलत प्रश्न पत्र न खुलने पाएं,
प्रश्नपत्र खोलने से पूर्व लिफाफे पर हस्ताक्षर करने से पूर्व दिनांक, पाली, विषय, दिवस आदि का मिलान अवश्य करेंगे। प्रश्न पत्र खोलते समय या स्ट्रांग रूम के अंदर केंद्र व्यवस्थापक मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले कर नही जाएंगे और ना ही परीक्षा अवधी में केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त किसी भी कर्मचारी या शिक्षक शिक्षिका के पास मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस होगी। जीआइसी रसूलपुर के प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता ने कहा, प्रत्येक पाली में केंद्र व्यवस्थापक समय से एक घंटा पूर्व यदि
पहुंच जाए तब कार्य को अधिक सूचितापूर्ण किया जा सकेगा। सभी केंद्रों पर पुलिस, कक्ष निरीक्षक आदि की सभी व्यवस्था समय पूर्व ही विभाग द्वारा कर दी जाएगी। मास्टर ट्रेनर डा. विकास कुमार ने शासन से प्राप्त निर्देशों व आदेशों की विस्तृत चर्चा करते हुए अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक विशेष रूप से ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में विषय अध्यापक की ड्यूटी उस
पाली में कक्ष निरीक्षक के रूप में न लगे, जिस पाली में सम्बन्धित विषय की परीक्षा हो। सभी का आधार कोर्ड भी साथ रखना है। इस दौरान कंट्रोल रूप से जुड़ी जानकारी भी दी गई। इस दौरान स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्ष अलग-अलग होगा। ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिकाओं का संकलन कैमरे की निगरानी में ही होगा। इस अवसर पर अनिल कौशिक, संजय भटनागर, रामकुमार शर्मा, मदन पाल, मीनाक्षी आर्य, जयशंकर, अभिषेक गर्ग आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button