मिथलेश पाल के टिकट से मजबूत हुई भाजपा-रालोद गठबंधन की डोर

LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा-रालोद ने गठबंधन प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर मिथलेश पाल के समाज में ही नहीं, बल्कि पिछड़े समाज को प्रभावित कर दिया है। टिकट की घोषणा से पहले ही शुरू हुई चर्चाओं के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम का खूब स्वागत होने लगा। इतना ही नहीं, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के लिए भी आभार प्रकट किया जाने लगा। यह सब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ, जिसको लेकर दोनों पार्टी के नेताओं में मिथलेश पाल को चुनाव लड़ाने के लिए जोश और अधिक बढ़ गया।

मीरापुर विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का आज आखरी दिन है। पिछले कई दिनों सीट रालोद के खाते जाने के बाद टिकट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। गुरुवार की दोपहर भाजपा नेत्री मिथलेश पाल को दिल्ली में सिंबल देकर प्रत्याशी के रूप में मीरापुर उपचुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दी गई। मीरापुर उपचुनाव के लिए भाजपा-रालोद की गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मिथलेश पाल के नाम की घोषणा होते ही उनके पाल-धनगर समाज में जोश भर गया। सभी ने उनके लिए मेहनत कर जिताने की दावें कर दिए। अखिल भारतीय पाल महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल ने कहा कि मिथलेश पाल एक अच्च्छी महिला नेत्री है। यह नेत्री समाज के साथ अन्य समाज के लिए काम करने वाली है। व्यवहारिक होने के साथ उनका पूर्व राजनीतिक इतिहास अच्छा है। मिथलेश पाल का टिकट होना पाल समाज के लिए सम्मान की बात है। वहीं, भाजपा के राज्य पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य जगदीश पांचाल का कहना है कि मिथलेश पाल भाजपा की मजबूत नेता है। पूर्व में वह लंबे समय रालोद में रही है, जिसका लाभ भी उन्हें इस सीट पर मिलेगा। उनका पाल समाज तो उनके साथ है ही, इसके अलावा पांचाल, प्रजापति, सैनी आदि पिछड़ा समाज भी उनके साथ रहेगा। पिछड़े समाज को टिकट मिलने पर सभी में खुशी है।
पिछड़ा मोर्चा नहीं लडेगा चुनाव :भाजपा-रालोद की प्रत्याशी मिथलेश पाल घोषित होने के बाद भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल ने बताया कि मोर्चा की ओर से मीरापुर उपचुनाव में शुक्रताल में पंचायत आयोजित हुई थी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने अति पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी उतारने की बात कही थी, लेकिन मिथलेश पाल को टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ाने के निर्णय को समाप्त कर दिया गया है।
