
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक शादी समारोह के दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और एक बड़े उद्योगपति के करीबी ठेकेदार रजत गोयल की हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बारात के बीच रजत गोयल खुले आम हर्ष फायरिंग कर रहा है और दूल्हे से भी करा रहा है। वीडियो वायरल हुई तो पुलिस जाँच में जुट गई।


वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत गोयल दूल्हे की बग्गी पर खड़े होकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन बार हवा में गोली चलाते हैं, जबकि दूल्हा भी एक बार गोली चला कर डांस करता दिख रहा है।वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मंसूरपुर थाने ने जांच शुरू कर दी। सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं पर सख्ती के बावजूद यह मामला दिखाता है कि कानून की अनदेखी अभी भी होती है। अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी हैं कि भाजपा नेता रजत गोयल के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है। उधर, मीडिया ने इसकी फ़्लैश चलाई तो कुछ पत्रकारों को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फ़ोन कर ख़बर के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया, जिसके बाद मामला और जायदा हाईलाइट हो गया।













Total views : 115831