
चौदह लाख ये ज्यादा युवा पहली बार करेंगे मतदान, चार लाख से अधिक बुजुर्ग मतदाता
LP Live, New Delhi(ओ.पी. पाल): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की 243 विधानसभा सीट के लिए इस बार दो चरणों 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में प्रत्याशियों का फैसला 7.44 करोड़ करेंगे, जिनमें पुरुषों की संख्या 3.92 करोड़ ओर महिलाओं की 3.5 करोड़ है। चुनाव आयोग ने पारदर्शी चुनाव के लिए लगभग 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती की है। बिहार में इस बार 14, 01,150 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।


बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और रातनैतिक दलों की सियासत चरम पर है। ऐसे में चुनाव आयोग ने पारदर्शी चुनाव के लिए लगभग 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती करके अपनी तैयारी पूरी कर ली है। बिहार में विभिन्न चरणों के चुनाव सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 8.5 लाख चुनाव अधिकारियों को तैनात किया गया है। तैनात किए जाने वाले कर्मियों में लगभग 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएँ भी शामिल हैं। वहीं 90,712 बीएलओ और 243 ईआरओ सहित चुनाव मशीनरी मतदाताओं के लिए फोन कॉल पर और ईसीआईनेट ऐप पर बीएलओ को बुक-अ-कॉल सुविधा के माध्यम से उपलब्ध है। कॉल सेंटर नंबर +91 (एसटीडी कोड) 1950 डीईओ/आरओ स्तर पर किसी भी शिकायत/प्रश्न को दर्ज करने के लिए भी उपलब्ध है।

पहली बार हर सीट पर सामान्य पर्यवेक्षक तैनात
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार चुनाव के लिए तैनात सभी कर्मियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 28ए के प्रावधानों के अनुसार चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माना जाएगा। बिहार के 38 अनुसूचित जाति तथा 02 अनुसूचित जनजाति समेत 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए पहली बार एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है, जो आयोग की आँख और कान के रूप में कार्य करेगा। इसके अलावा 38 पुलिस पर्यवेक्षक और 67 व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। पर्यवेक्षक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों से उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए नियमित रूप से मिलेंगे।
मतदाताओं का चक्रव्यूह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 243 विधानसभा सीट के लिए 7,43,55,976 मतदाता वोटिंग करेंगे, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिला मतदाता शामिल है। इसके अलावा इनमें 1,63,619 सर्विस, 14,01,150 युवा, 3,16,724 दिव्यांग, 4,03,985 बुजुर्ग तथा 1725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने 90712 मतदान केद्र स्थापित किये हैं, जिनमें 292 दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है।
पिछले चुनाव की स्थति
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कुल 125 सीटें जीती थीं और सरकार बनाई थी। चुनाव में भाजपा को 74, जदयू को 43 सीटें मिली थीं। जबकि राजद महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई थीं। इनमें राजद को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई I(ML) को 12 सीटें मिली थीं।











Total views : 86370