बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का भारत में बड़ा विरोध
मुज़फ्फरनगर में हजारों हिन्दुओं ने निकला शांति मार्च
LP Live, Muzaffarnagar: बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में आवाज बुलंद की जाने लगी है। शहर के टाउनहाल में विश्व हिंदू परिषद के साथ अन्य सभी हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर सड़कों पर शांतिमार्च निकाला। सभी हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार रोने के लिए प्रधानमंत्री से कई मांग की, जिसके लिए एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से पीएमओ भेजा जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदूओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर शुक्रवार को जिले के हिंदूवादी नेता एक साथ घटना के विरोध में खड़े हो गए। शहर के टाउनहाल मैदान में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक ललित माहेश्वरी सहित, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा सहित अन्य 50 से अधिक हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। वहां से महिला-पुरूषों ने हाथों में मशाल लेकर शांति मार्च निकाला। इस दौरान बांग्लादेश की घटना के विरोध में हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर बाजारों में संदेश दिया गया। शांति मार्च टाउनहाल से शुरू होकर मालवीय चौक पहुंचा, जिसके बाद अंसारी रोड होते हुए शिवचौक, एसडी मार्किट, झांसी रानी होते हुए टाउनहाल मैदान में पहुंचे। इस दौरान एसडी मार्किट सहित अन्य बाजारों से गुजरे शांति मार्च में व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। इसके बाद एक ज्ञापन सभी हिंदु संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिया, जिसमें बांग्लादेश में होने वाली घटना पर रोष प्रकट किया। मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए, जिन हिंदुओं का घर फूंकने सहित अन्य नुकसान हुए हैं, उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। भारत से बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाए। इसके साथ हीं उन्होंने महिला डाक्टर के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए रोष प्रकट किया। इस दौरान ललित माहेश्वरी, स्वामी यशवीर महाराज, अरुण प्रताप, संजय मिश्रा, विशाल गुप्ता, बोबी, सरदार बलविंदर सिंह, नरेंद्र पंवार, संजय अरोरा, अंजू शर्मा, सरिता अरोरा आदि मौजूद रहे।