मुजफ्फरनगर में फिर पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी
मेरठ की टीम ने चार कोल्हू पर किया निरीक्षण
LP Live, Muzaffarnagar/ Meerut: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की मेरठ टीम ने जनपद के चार कोल्हुओं पर औचक निरीक्षक किया। इसमें चार कोल्हू पर 32.33 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। कोल्हू संचालक लाइन पर तार डालकर सीधा बिजली चोरी कर कोल्हू चला रहे थे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने संबंधित थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वर्षों से चल रही बिजली चोरी की स्थानीय टीम को भनक तक नही लगी। पहले भी मेरठ की ठीम कई मामलों में कार्रवाई कर चुकी है। मेरठ की टीम में शामिल धीरेंद्र कुमार अधिशासी अभियन्ता(रेड), राजकुमार वर्मा अवर अभियन्ता प्रवर्तन दल, महेश पाल सिंह प्रभारी प्रवर्तन दल, उप निरीक्षक प्रवर्तन दल सोहनपाल सिंह ने संयुक्त रूप से भोपा के गांव सीकरी में गुफरान के गन्ना कोल्हू परिसर पर निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पास लगे ट्रांसफार्मर की बुशिंग से तीन कोर का केबिल जोड़कर विद्युत चोरी की जा रही थी। मौके पर 7.73 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। वहीं दूसरा निरीक्षण ककराला में अंकित कुमार के गन्ना कोल्हू प पर हुआ। वहां एलटी लाइन से तीन कोर का केबिल जोड़कर विद्युत चोरी पकड़ी गई। मौके पर जुड़ा भाग 9.44 किलोवाट चोरी मिली। वहीं ककराला में शेर सिंह के गन्ना कोल्हू परिसर में 7.56 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गई। इसके साथ ही मखियाली में महबूब के गन्ना कोल्हू पर भी एलटी लाइन के पोल से तीन कोर का केबिल जोड़कर 7.60 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गई। टीम ने पकड़ी कई बिजली चोरी में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी के आधार पर जुमार्ने का आंकलन किया जा रहा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के एमडी ने बताया कि औचक निरीक्षण कर कोल्हूओं से बिजली चोरी पकड़ी गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जुर्माना वसूला जाएगा।