प्रदूषण बोर्ड की बड़ी कारवाई, 13 डेरी संचालकों पर कराई एफआइआर
LP Live, Muzaffarnagar: आबादी के बीच में संचालित पशु डेरी संचालकों के खिलाफ प्रदूषण बोर्ड ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें 13 डेरी संचालकों को आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर सिटी में संचालित पशु डेरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से शिकायत कर रहे थे। इसी क्रम में 3 अक्टूबर को प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने नगर पालिका की स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर साकेत, मल्हुपुरा और ब्रह्मपुरी मोहल्ले में स्थित डेरियों का भौतिक सत्यापन किया था। जांच के दौरान पाया गया पशु का मल नालियों में बह रहा था, जिससे दुर्गंध उठ रही है। हालांकि जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने डेरी संचालकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया था। इस मामले में रविवार को प्रदूषण बोर्ड के जेआरएफ रविश प्रताप सिंह ने सिविल लाइन थाने में 13 डेरी संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा, शालीनता और नैतिकता को प्रभावित करने वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया, प्रदूषण विभाग ने जुल्फकार, शमशाद, अब्दुल शमद, सुमित चौधरी निवासीगण साकेत कालोनी और अख्तर, साजिद, नदीम, महमूद, फौदा, इरफान, आस मोहम्मद, सलीम व निखिल निवासीगण मल्लूपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी जांच एसआइ प्रशांत कुमार गिरी को सौंपी गई है।