चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मदर्स डे मनाया


LP Live, Muzaffarnagar: चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी में दो दिवसीय मदर्स डे धूम धाम से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल और उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित विधार्थियो की माताओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे बच्चो की माताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।जिसमे विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर विद्यार्थियो का उत्साह वर्धन किया। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने मदर्स डे के विषय में जानकारी देते हुए बच्चो को मां की ममता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मां के त्याग और समर्पण को कभी भुलाया नही जा सकता । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का महत्पूर्ण योगदान रहा ।
