ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया मेधावियों का सम्मान, 21 हजार के साथ मिले टेबलेट

LP Live, Muzaffarnagar: माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जनपद स्तर के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसी कड़ी में जनपद के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जिले के 21 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिसे प्राप्त कर विद्यार्थियों में आगे बढ़ने का हौंसला बढ़ा।

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सहित राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपये का सांकेतिक चैक, प्रशस्ति पत्र, मेडल, एवं शासन द्वारा प्राप्त कराए गए टेबलेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सम्मान मिलने से उनका लक्ष्य और अधिक मजबूत होता है। आशा है कि यह मेधावी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर देश की सेवा में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने सम्मान से पूर्व बताया कि सम्मान के लिए चुने गए छात्र-छात्राओं में वह शामिल है, जिन्होंने मुजफ्फरनगर स्तर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में टाप-10 में रहे हैं। सभी ने सम्मानित छात्र-छात्राओ का उत्साहवर्धन तथा आर्शीवचन दिया। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं में हाईस्कूल से अविका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन जांगिड, समीर अली, यश सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा, अवनी सिंहवाल, वरूणा, लक्ष्य रस्तौगी, अग्रिमा गुप्ता तथा इंटरमीडिएट मे जनपद स्तर पर प्रथम दस मेधावी छात्र-छात्राओं में शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वेदवान, रोहित कुमार, विथिका गोयल, यशी धीमान एवं अरुण शामिल रहे। कार्यक्रम में ललित मोहन गुप्ता, प्रमोद,संदीप कौशिक, परविन्द्र दहिया, अनिल कुमार शास्त्री, भारत, अनुतोष, अजय कुमार, सुशील कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, अविनाश, प्रधानाचार्या कंचन प्रभा शुक्ला, सीमा गोयल, सनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
