उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदिल्ली-NCRदिल्ली-एनसीआरदेशराज्य

हिंडन एयरपोर्ट से कल शुरू होगी बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा की उड़ने, सांसद ने बुक कराई 60 सीटें

LP Live, Ghaziabad:  हिंडन एयरपोर्ट से कल यानी 1 मार्च 2025 से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है। एयरलाइन प्रशासन ने इसकी घोषणा की हैं। वंही 22 मार्च से चेन्नई और जम्मू के लिए भी उड़ान शुरू की जा रही है। नए मार्गों की शुरुआत के साथ, यात्री अब हिंडन एयरपोर्ट से इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें ले सकेंगे, जिससे यात्रा का समय घटेगा और सुविधाओं में वृद्धि होगी। इन उड़ानों के संचालन से हिंडन एयरपोर्ट को एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डे के रूप में पहचान मिलेगी। हालांकि इन 5 शहरों के लिए एयर इंडिया टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू कर चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पंजाब के बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर की उड़ान चल रही है। वहीं 5 नए शहरों के लिए हिंडन से विमान सेवा की शुरुआत हो रही है। हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को चेन्नई और जम्मू की उड़ान शुरू होगी। इसी दिन बेंगलुरु के लिए दिन में दूसरी उड़ान को भी शुरू किया जाएगा। साथ ही आने वाले समय में लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, मुंबई व पुणे के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।

 

गाज़ियाबाद के सांसद ने गोवा के लिए बुक की 60 सीटें 
Gaziabad के सांसद अतुल गर्ग ने गोवा के लिए 60 सीटें बुक कराई है, वह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में गोवा जा रहे हैं। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि हिंडन की सुरक्षा पहले से ही मजबूत है। गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान 10:30 बजे उड़ान भरेगा, जो दोपहर 1:15 पर गोवा एयरपोर्ट पर उतरेगा। वापसी के लिए गोवा एयरपोर्ट से दोपहर 2:00 बजे विमान उड़ान भरेगा, और 4:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button