
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: द एसडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आठवां स्थापना दिवस अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान जनमानस को प्रकृति द्वारा हर स्वरूप में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने का संदेश दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक एवं विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय सचिव आकाश कुमार, सपना कुमार, निरंकार स्वरूप, अमित स्वरूप, मिनाक्षी स्वरूप चेयरपर्सन नगरपालिका परिषद, विद्यालय निर्देशिका चंचल सक्सेना, एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या भारती तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं संस्थापकों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने आयोजन की सफलता की कामना करते हुए विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता गणेश वंदना की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इस दौरान
विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र 2024-25 की उपलब्धियां एवं भावी योजनाओं और लक्ष्यों का विस्तृत उल्लेख करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
ये छात्र छात्राएं पुरस्कृत हुए
सत्र 2024-25 में शैक्षणिक उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयां देने वाले विद्यार्थियों को कक्षावार I A अवधी जैन (99.90%), II B अग्रिमा सैनी (99.19%), III A भावी गर्ग (99.50%), IV D परिभाषा जैन (99.40%), IV D रुहानी जलोत्रा (99.40%), V B यशस्वी मदान (99.17%), VI F ध्रुवी जैन (98.50%), VI B श्रेया सिंह (98.50%), VII A दिव्यांश सिंह (97.91%), VIII B नविका कुच्छल (98.83%), IX A तरू गुप्ता (98%), IX C अर्णव सैनी (98%), X A अर्णव त्यागी (99.40%), X1 A1 अंश मित्तल (97.40%), XI D पूर्वा (93.50%), XI C1 नैतिक वर्मा (87.30%), XII ¼ कॉमर्स ½ राधा तायल (97.40%), XII ¼ विज्ञान ½ शिवांगी गर्ग (95%), XII ¼ ह्यूमैनिटीज ½ प्रियांशी चौधरी (91%) dks एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा विभिन्न शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के आधार पर अंश मित्तल एवं भव्या राजवंशी को श्रेष्ठ विद्यार्थियों के रूप में सम्मानित किया।
साथ ही विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों शिवांगी गर्ग JEE -2025 में (99.6%) तथा अनुभव सिंह (99.68% ), अनुभव कृष्णा (98.89%), अनुराग कुशवाहा (98 .28% ) ने NEET में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।
अन्य उपलब्धियाँ
– वरुणिका चौधरी ने 13th South Asia Hakuakai Karate Championship में 40 किलो वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
– कक्षा 8 के अचिन्त्य मिश्रा ने INSPIRE MANAK AWARD में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचकर नवाचार का परिचय दिया।
– विद्यालय की बॉयज़ बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों – सांई बालियान, विवान गौतम एवं उदय शर्मा ने CBSE क्लस्टर XI, X नॉर्थ ज़ोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय ने इस वर्ष वर्चुअल रियलिटी (VR) लैब का शुभारंभ कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
मुख्य अतिथि हरेन्द्र मलिक ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि द. एस. डी. पब्लिक स्कूल वह पावन स्थल है जहाँ विद्यार्थियों में ज्ञान ही नहीं बल्कि सोचने, सृजन करने और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की भावना जागृत की जाती है साथ ही उन्होंने यह भी कहा प्रिय विद्यार्थियों, आप इस देश का भविष्य हैं। आपका लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे संस्कारों, सकारात्मक सोच और अनुशासन से स्वयं को एक श्रेष्ठ नागरिक बनाना होना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव आकाश कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने में अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा ।












Total views : 115659