टोल मांगने पर बारातियों ने टोल कर्मचारियों को पीटा
रोहना टोल प्लाजा पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने अज्ञात में दर्ज की रिपोर्ट
LP Live, Muzaffarnagar: शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना टोल पर कार सवार करीब 50 अज्ञात लोगों ने टोल मांगने के विरोध में टोलकर्मियों से मारपीट कर दी। कार सवार टोल के बूम बैरियर तोडकर मौके से फरार हो गए। घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने टोल मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव दीदाहेडी से एक बारात सहारनपुर जा रही थी। टोल मैनेजर सुमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक व्यक्ति कार लेकर टोल पर पहुंचा। उसके साथ करीब 20 कार ओर मौजूद थी। व्यक्ति ने खुद को दीदाहेडी गांव का बताकर टोल से निकलने का प्रयास किया। इस बात पर टोलकर्मियों ने उनसे लोकल आईडी मांगी। इस बात को लेकर विरोध हो गया और कार सवार 40-50 अज्ञात युवकों ने कार से उतकर टोलकर्मियों से मारपीट कर दी। आरोपी टोल के बूम बैरियर तोडकर बगैर टोल दिए चले गए। मारपीट में टोलकर्मी घायल भी हुए । आरोप है कि एक टोलकर्मी की गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया गया। मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने टोल मैनेजर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।