32 आयुर्वेदिक दवाइयों की बिक्री पर लगी रोक
LP Live, Muzaffarnagar: आयुर्वेदिक दवाइयों में अधिक मात्रा में स्टेरायड और अधोमानक मिलने पर 32 आयुर्वेदिक व यूनानी दवाइयों को शासन से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अनुपालन में मुजफ्फरनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रतिबंधित दवाइयों मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. ईसम पाल ने बताया, कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों में स्टेरायड पाया गया है। वहीं कुछ दवाइयां अधोमानक पाई गई है। शासन से मिले निर्देशों के अनुपालन में इन दवाओं में पायी गई स्टेरायड की मात्रा अधिक है। उन्होंने बताया इन दवाइयों में विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदान, पेनकिल चूर्ण, एज फिट चूर्ण, अमृत आयुर्वेदिक चूर्ण, स्लीमेक्स चूर्ण, दर्द मुक्ति चूर्ण, आर्थाेनिल चूर्ण, योगी केयर, माइकान गोल्ड कैप्सूल, डायबियंट शुगर केयर टेबलेट तथा हाईपावर मूसली कैप्सूल में स्टेरायड मिला है। वहीं ज्वाला दाद, रुमो प्रवाही, सुंदरी कल्प सीरप, त्रयोदशांग गुग्गल, वेदांतक वटी, एसीन्यूट्रा लिक्विड, आंवला चूर्ण, सुपर सोनिक कैप्सूल, बोस्टा 400 टेबलेट, बायना प्लस कैप्सूल, डायबियोग केयल, झंडू लालिया ब्लड एंड स्किन प्यूरीकेयर, हैल्ड गुड सीरप, बायना प्लस आयल, लिव 52, न्यू रिविल, बोस्टा एम आर टैबलेट अधोमानक है। डा. ईसम पाल ने बताया तत्काल प्रभाव में दवाइयों की बिक्री रूकवाई गई है।