उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादलें


LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा अनुभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। पूरे प्रदेश में 17 खंड शिक्षा अधिकारी इधर से उधर किए गए है। इस क्रम में महेश चंद्र को बुलंदशहर से आगरा, सुमित कुमार सिंह को मैनपुरी से आगरा, राजकुमार को फिरोजाबाद से आगरा, महेंद्र सिंह को बिजनौर से आगरा, सौरभ आनंद को कानुपर नगर से आगरा, उमेश कुमार गौतम को सीतापुर से आगरा, नरेंद्र कुमार को मुरादाबाद से मथुरा, दिनेश कुमार त्रिपाठी को कानपुर देहात से मथुरा, सतीश कुमार वर्मा को फरूखाबाद से मथुरा, अवनिश कुमार दीक्षित को कन्नौज से मथुरा, राकेश कुमार को उन्नाव से मथुरा, संतोष वर्मा को हमीरपुर से मथुरा, पवन कुमार सिंह को हरदौई से बलिया, पंकज मिश्रा को फैजाबाद से बलिया, विपुल उपाध्याय को सुल्तानपुर से बलिया, लालजी को भदोही के संतरविदास नगर से बलिया और वीरेंद्र कुमार को गोंडा से बलिया भेजा गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करें। इसके लिए कोई अवकास बीईओ को नहीं दिया जाएगा। —
