बाबा श्याम के जयकारों के साथ निकली भव्य निशान यात्रा, श्याम प्रेमियों ने उड़ाया अबीर गुलाल


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी स्थित श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में मनाए जा रहे अलबेला फाल्गुन मेला उत्सव में सोमवार को शुरू हुआ। शिव चौक पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, समिति के अध्यक्ष अशोक गर्ग और उद्यमी भीमसेन कंसल द्वारा भगवान श्याम बाबा की पूजा अर्चना की गई। शिव चौक पर एकत्र श्याम प्रेमियों ने निशान ध्वजा लेकर बाबा श्याम के भजनों पर झूमते-गाते व गुलाल अबीर उड़ाते हुए शिव चौक से झांसी की रानी, टाउन हॉल रोड, मदन स्वीटस, भोपा पुल, गऊशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, स्वीट्स कॉर्नर के बराबर से डाकखाना रोड़, होते हुई निशान यात्रा निकाली, जो मन्दिर पर सम्पन्न हुई। पदाधिकारी ने बताया शाम 8 बजे से एकादशी भव्य संकीर्तन मंगला आरती तक बाबा का गुणगान होगा। जिसमें श्रीधाम वृन्दावन बरसाना से पधारी ब्रजरस अनुराग़ी साध्वी पूर्णिमा (पूनम दीदी) एवं स्थानीय भजन गायकों द्वारा बाबा को रिझाएंगे। इस दौरान अनिल गोयल, जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, शशांक राणा, यश गर्ग, तुषार गर्ग, राघव मुकुंद गर्ग, अतुल अरोरा, राहुल श्याम प्रेमी, शुभम तायल आदि मौजूद रहे।
