
जयश्रीराम, जय जय हनुमान के जयकारे संग पुष्पवर्षा से प्रधानमंत्री का हुआ स्वागत
संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे साथ
अयोध्या, लोकपथ लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर श्रीराम मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराया। पीएम मोदी के साथ आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण से पीएम मोदी व भागवत ने राम दरबार में रामलला की पूजा-अर्चना की।


अयोध्या में पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराए गये 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने भगवा ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्रीराम की चमक और वीरता का प्रतीक है। वहीं ध्वज पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा हुआ है। पीएम मोदी व मोहन भागवत यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट पर किया। इससे पहले श्री राम मंदिर परिसर में राम दरबार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन व आरती की। यहां पुजारियों ने तीनों विशिष्टजनों को राम नामी गमछा ओढ़ाया व प्रसाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने विधिविधान से पूजन-अर्चन कर रामलला का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को अयोध्या पंहुचने पर पहले साकेत विश्वविद्यालय हैलीपेड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तरफ प्रस्थान किया। पूरे रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयश्रीराम, जय जय हनुमान के गगनभेदी नारों के साथ अयोध्या के लोगों ने मोदी के काफिले पर पुष्पवर्षा करके जोरदार और अभूतपूर्व स्वागत किया। अयोध्यावासियों के एक हाथ में भगवा ध्वज और दूसरे हाथ में तिरंगा नजर आ रहा था। हैलीपैड से काफिले के साथ संग टेढ़ी बाजार होते हुए पीएम मोदी श्रीराम मंदिर परिसर में प्रवेश किया।
राम दरबार में पीएम मोदी ने की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम दरबार में रामलला की पूजा-अर्चना की। उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्त मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह्य और माता शबरी मंदिर में पहुंचकर प्रधानमंत्री ने शीश झुकाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शेषावतार मंदिर व माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।
सदियों का संकल्प सिद्धि को प्राप्त: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि पांच सौ वर्ष तक प्रज्ज्वलित रही। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और गौरवशाली पल की साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है। वहीं प्रधानमंत्री ने फहराए गए धर्मध्वज के गहरे अर्थ को समझाया। उन्होंने कहा कि यह धर्मध्वज इतिहास के सुंदर जागरण का रंग है। इस ध्वज का भगवा रंग और इस पर अंकित सूर्यवंश की थाती, रामराज की कीर्ति को दर्शाती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह ध्वज संकल्प से सिद्धि की भाषा है, यह सदियों के संघर्ष की सिद्धि है और सदियों के सपने का साकार स्वरूप है। यह ध्वज प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष करेगा, ‘सत्यमेव जयते’ का उद्घोष करेगा।
संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता: याेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। सभी ने 11 वर्ष में बदलते भारत को देखा है। हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां विकास और विरासत का बेहतरीन समन्वय है। यह इसे नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को राशन, 50 करोड़ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, हर जरूरतमंद को आवास, हर व्यक्ति बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ पा रहा है तो यह रामराज्य की वह उद्घोषणा है, जिसका आधार विकसित भारत है।
उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही अयोध्या
सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियां बदलीं, लेकिन आस्था अडिग रही। आस्था न झुकी, न रुकी। जन-जन का विश्वास अटल था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो हर मुंह से एक ही उद्घोष निकलता था कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।‘ एक समय था, जब वैभवशाली अयोध्या संघर्ष, बदहाली का शिकार बन चुकी थी, लेकिन पीएम मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में अयोध्या उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है। यहां हर दिन पर्व है, हर दान प्रताप है और हर दिशा में रामराज्य की पुनर्स्थापना की दिव्य अनुभूति हो रही है।
ध्वजारोहण समारोह में मुस्लिम भी शामिल!
राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमान पहुंचे, इनमें ज्यादातर संत, साधु, वीआईपी, खेल-फिल्मी सितारे हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय से भी कुछ खास लोग आमंत्रित किये गये, जिनमें इकबाल अंसारी, मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले डॉ. मृदुल के अलावा मुस्लिम समुदाय के कई अन्य प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित रहे है।












Total views : 142667