Select Language :

Home » शिक्षा » नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ के स्थापना दिवस पर फैलाई जागरूका

नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ के स्थापना दिवस पर फैलाई जागरूका

LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ (एनआईएच) का 7वां स्थापना दिवस, मेरा वजूद फाउण्डेशन के सहयोग से मनाया गया। इस दौरान योगा नैचरोपेथी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

 

इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 चन्द्रशेखर शास्त्री, डॉ0 आरएस दवास, डॉ0 राहुल बंसल, डा. पीके चौहान, पवन दूबे, चेयरमैन (एनआईएच) डॉ. विनोद कश्यप, चेयरमैन मेरा वजूद फाउण्डेशन प्रवेन्द्र दहिया, संजीव अग्रवाल, डॉ. कीर्तिवर्धन अग्रवाल, डॉ राजीव कुमार, अनिल कुमार शास्त्री, हेमन्त चौधरी, आदित्य दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।
डॉ0 विनोद कश्यप ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वस्थ गांव स्वस्थ भारत एवं चलो गांव की ओर इस थीम पर हम कार्य कर रहे है। योग को शहर से गांव की ओर लेकर जाना है, स्वस्थ गांव और स्वस्थ भारत को बनाये रखने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। योग ही जीवन का आधार है।
विशेषज्ञों ने दी यह जानकारियां
डॉ0 आर0एस0 दवास ने कहा कि नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए गांव-गांव तक कार्य करने के लिए तैयार है।
डॉ0 आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री ने योग की उपयोगिता को समझते हुए ग्राम स्तर तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में गुरूकुल के माध्यम से योग प्रत्येक घर तक पहुंचा हुआ था। एन0आई0एच0 द्वारा यह कार्य पुनः आरम्भ हो रहा है, यह प्रसन्नता का विषय है।
डॉ0 पी0के0 चौहान ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से योग में अनेक पाठ्यक्रम आरम्भ किये गये हैं जिनसे आम जनता का शैक्षणिक स्तर बढेगा।
डवोकेट पवन दूबे ने एन0आई0एच0 के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम की बधाई दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 राजीव कुमार ने किया
ग्रीन लैण्ड जूनियर हाई स्कूल और होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज और योगाचार्या सीमा सिंह के विद्यार्थियों को योग का शानदार प्रदर्शन किया।
डॉ0 कीर्तिवर्धन, संजीव अग्रवाल एवं प्रवेन्द्र दहिया ने आये हुए अतिथयों एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सम्मानितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य स्वस्थ रहना चाहता है तो उसे उत्तम दिनचर्या, योग एवं नैचरोपैथी का उपयोग कर वे स्वस्थ रह सकते है।
नैचरोपैथी एवं योग के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले सुरेन्द्र मान, सहदेव आर्य, सोनिया लुथरा, डॉ0 धिरेन्द्र गुप्ता, डॉ0 हबीब रहमान, डॉ0 सुनील राजपूत, आचार्या धीरज, योगाचार्य विश्वास त्यागी, देवेन्द्र राणा, अनुज शर्मा, संजीव जलोत्रा, कुलदीप मित्तल, सीमा सिंह, डॉ0 यशपाल सिंह, योगाचार्य सतकुमार और लगभग 60 लोगों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 8 5 3 3
Total views : 116193

Follow us on