
LP Live, Muzaffarnagar: विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मुजफ्फरनगर स्थित होटल स्वर्ण इन में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर उपभोक्ताओं को गुणवत्ता मानकों के महत्व के प्रति जागरूक करना था।


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने कहा कि “मानक केवल तकनीकी शब्द नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, स्वस्थ और भरोसेमंद जीवनशैली की बुनियाद हैं। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे उत्पाद खरीदते समय ISI जैसे मानक चिन्हों को जरूर देखें। यह उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा का मजबूत माध्यम है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक तक गुणवत्ता, सुरक्षा और पारदर्शिता से जुड़ी जानकारी पहुंचे, ताकि उपभोक्ता अपने हितों को स्वयं समझ सके और ठगी या निम्न गुणवत्ता से बच सके।
कार्यक्रम में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और मानक प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की गई। BIS देहरादून के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि कैसे मानकों के पालन से देश की अर्थव्यवस्था, उद्योग और उपभोक्ता – तीनों को लाभ होता है।
इस अवसर को विशेष बनाने के लिए SD Public school, MG public school, Holi chield Public Inter college आदि स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रंग-बिरंगे पोस्टरों और जागरूकता नारों के साथ बच्चों ने शहरवासियों को गुणवत्ता मानकों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
रैली से पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गीत, नृत्य, कविता और नुक्कड़ नाटकों के जरिए उन्होंने बताया कि मानकों का पालन जीवन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाता है। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा। कार्यक्रम यह सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र कुमार दाहिया, अनिल कुमार शास्त्री, डॉ राजीव कुमार, अनन्या कुमारी आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में मानक जागरूकता के क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।











Total views : 86404