
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।
नेशनल न्यूबॉर्न वीक 2025 के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय, मुज़फ्फरनगर में सोमवार को एक विशेष जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे ने की। इस दौरान स्टाफ को नवजात की सही देखभाल के टिप्स विशेषज्ञ चिकित्सक ने दिए।


जागरूकता कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज राजवंशी ने स्टाफ को भारत में नवजात स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयोंन्यूबॉर्न हेल्थ चैलेंजेज, राज्यवार नवजात मृत्यु दर (NMR), नवजात मृत्यु के प्रमुख कारण, एवं राष्ट्रीय लक्ष्य पर विस्तृत जानकारी प्रदान दी । इस अवसर पर नवजात सुरक्षा के इस वर्ष के थीम Newborn Safety – Every Touch, Every Time, Everybody” (नवजात सुरक्षा – हर स्पर्श, हर समय, हर कोई) पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में नर्सिंग एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नवजात शिशुओं की सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण देखभाल हेतु जागरूक किया गया।













Total views : 114396