
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज मुजफ्फरनगर में विश्व निमोनिया दिवस जागरूकता के साथ मनाया गया, जिसका उद्देश्य इस गंभीर बीमारी को रोके जा सकने वाले रोग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा। बच्चों को जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है, जो विश्वभर में बच्चों और वयस्कों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल पांच वर्ष से कम आयु के लगभग सात लाख से अधिक बच्चे निमोनिया से अपनी जान गंवाते हैं, जबकि समय पर टीकाकरण और उपचार से इसे आसानी से रोका जा सकता है। इस वर्ष का विषय चॉइल्ड सरवाईवल रखा गया, जो यह संदेश देता है कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाकर, टीकाकरण को प्रोत्साहित कर और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि निमोनिया के प्रमुख कारण वायरस, बैक्टीरिया या फफूंद हो सकते हैं, और शुरुआती पहचान व उपचार से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है, तथा वायु प्रदूषण, तम्बाकू सेवन और धुएँ के संपर्क में रहना निमोनिया के खतरे को बढ़ाता है। कार्यक्रम में संस्थान के डा. वैशाली, डॉ भुवनेन्द्र सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ पोपिन कुमार, डॉ पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, ईशान अग्रवाल, रवि कुमार, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मिनाता, मौ0 जूबैर, प्रभा, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, महिमा, पियूष, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, एलिश, स्मृति माथूर, शुभम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 132













Total views : 143488