
LP Live, Muzaffarnagar: राखी पब्लिक स्कूल में एंटी-डोपिंग एवं न्यूट्रिशन पर जागरूकता वर्कशॉप का सफल आयोजन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को डोपिंग के दुष्प्रभावों और संतुलित पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद स्वागत गीत और पंजाबी गीत की प्रस्तुति ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। मुख्य अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। पहले सत्र में डोप कंट्रोल ऑफिसर विकास त्यागी ने एंटी-डोपिंग अवेयरनेस पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सुभारति विश्वविद्यज्ञलय की शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ. संदीप चौधरी ने खेलों में ईमानदारी और डोपिंग के खतरों पर विचार व्यक्त किए। दूसरे सत्र में पैफी के डॉ. पंकज कुमार ने खिलाड़ियों के लिए संतुलित आहार के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं संजीव कुमार चौधरी आदि ने विचार रखे। इस दौरान विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे, जिसमें राखी पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा मान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने भी बच्चों के सामने विचार रखे। कार्यक्रम सफल बनाने में अवनीश, पवन, विवेक, सचिन , प्रिंस, भारत , गजाला, मोनिका , स्वाति, रीता, वैभव, राजीव , रविकांत, आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।












Total views : 86402