
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल में हुए जानलेवा हमले के विरोध में रविवार को मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन की घोषणा की थी। प्रदर्शन करने निकले कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला देते हुए टाउन हॉल स्थित उनके कार्यालय में रोक लिया और उनकी मांगों को लेकर वहीं पर ज्ञापन लिया।
अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों ने सदर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मोहन प्रजापति ने कहा कि चार दिन पूर्व झूठे मामले में जेल में बंद पूर्व केबिनेट मंत्री पर हमला किया गया, जिससे अति पिछड़ा समाज में भारी रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अति पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पूर्व मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।
ज्ञापन देने वालों में यह रहे मौजूद
इस दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, वरिष्ठ नेता रामनिवास प्रजापति एडवोकेट, विकास पाल, मंडल उपाध्यक्ष अजय सैनी, वरिष्ठ नेता इंद्रमल प्रजापति,जानसठ नगर अध्यक्ष सोनू प्रजापति, सुमित पाल, दीपक ज़ंधेड़ी, वरिष्ठ नेता दिनेश पाल, अंकुर, उपाध्यक्ष विनेश कोरी, विशु कुमार,अरुण प्रजापति, अमृतपाल पाल, अजय सैनी, सुशील कश्यप, विनोद कश्यप,आदि सैकडो मौजूद रहे।
Post Views: 186













Total views : 86404