दो कक्षाओं में प्रवेश के लिए शुरू हुई अटल आवासीय विद्यालय की परीक्षा
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में बने अटल आवासीय विद्यालय के लिए बुधवार को प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। कक्षा छठी और नौंवी के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी जीआइसी में पहुंचे। परीक्षार्थियों को चैकिंग के बाद कक्षों में प्रवेश दिया गया। दोनों कक्षा के लिए 444 आवेदन प्रवेश के लिए विभाग को प्राप्त हुए थे।
श्रम विभाग के तत्वावधान में बुधवार को शहर के राजकीय इंटर कालेज में अलट आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। विद्यालय में कक्षा छठी और नौंवी के लिए मिले आवेदनों के आधार पर परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं केंद्र पर पहुंचे। सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने बताया, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठी और नौंवी के प्रवेश को परीक्षा कराई जा रही है। प्रवेश के लिए श्रमिकों व महिला कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित कोविड में अनाथ हुए बच्चों के पंजीकरण लिए गए थे। दोनों कक्षा के लिए ऐसे पंजीकरण 444 प्राप्त हुए थे, जिसमें परीक्षा के लिए पात्र छात्रों की संख्या 237 मिली। सुबह 11 बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर श्रम विभाग के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी लगे हैं।