
LP Live, Muzaffarnagar: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को पंजाबी बारात घर में आशा सम्मेलन हुआ। इसमें आशाओं के कार्य को सरहाया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को 5000, 2000 और 1000 रुपये के पुरस्कारों के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल एवं मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण ने दीप प्रज्वलन कर किया।
सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति एवं स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। आशाओं ने नृत्य, गीत और नाटकों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए। इसके साथ ही रक्तदान शिविर और महिला चिकित्सा शिविर लगाया, जिसकी शुरुआत आशा संघ अध्यक्ष निर्मला चौधरी व एएनएम संघ अध्यक्ष सुषमा सिंह ने रक्तदान कर की।

कपिल देव अग्रवाल ने आशाओं को बताया ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की जानकारी देते हुए आशा बहनों को “ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़” बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आशाओं को आगे और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। डॉ. वीरपाल निर्वाल ने आशा कार्यकर्ताओं की गाँव-गाँव स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में भूमिका की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीतांजलि वर्मा ने किया। इस दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर लोकेश चंद्र गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्या वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेश जैन, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, तोषण धीमान ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ सुमित चौधरी सहित विभिन्न ब्लॉकों से बीपीएम, बीसीपीएम तथा आशा संगिनी और हजारों की संख्या में आशा उपस्थिति रही।











Total views : 86306