
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए पहुंची टीम को कई कोल्हुओं पर कचरा व अन्य अपशिष्ट जलते मिले हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने छह कोल्हुओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है।
घटकर 245 तक पहुंचा एक्यूआई
मुजफ्फरनगर में दीपावली के बाद एक्यूआई लगातार बढ़ता जा रहा था। सोमवार तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज किया गया। राहत की बात रही कि मंगलवार को एक्यूआई घटकर 245 पहुंचा। इसके पीछे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई का भी असर है कि प्रदूषण घटा है।
इन कोल्हुओं पर लगा पांच हजार का जुर्माना
मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर खांडसारी व कोल्हूओं में विभिन्न प्रकार के रसायन एवं खराब गुणवत्ता की चीनी एवं गुड उत्पादन करने पर जांच शुरू की गई। कोल्हू में मिलावट एवं प्रदूषण की जांच हेतु गठित टीम ने चरथावल के दीदाहेडी में जांच की। इस दौरान मौ0 यामीन, मौ. गुलजार, मौ. दिलशाद, मौ. हसनैन, मौ. शकील और हाफीज नौशाद के कोल्हू पर टीम को प्रतिबन्धित ईंधन का प्रयोग मिला। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी गीतेश चंद्रा ने बताया कि सभी कोल्हुओं को सील किया गया है। प्रत्येक कोल्हू संचालक पर पांच-पांच हजार रुपये पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया है।
Post Views: 155













Total views : 115659