फजीहत: एआरटीओ ने रास्ते में ही सीज की शिक्षा अधिकारी की कार
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में नए बीएसए संदीप कुमार के आते ही बेसिक शिक्षा विभाग की फजीहत हो गई। शुक्रवार को नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी की कार को बीच रास्ते में रोककर एआरटीओ ने सीज कर दिया। गाड़ी सीज होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह को दूसरी गाड़ी से जाना पड़ा। एबीएसए की गाड़ी सीज होने के बाद बीएसए ने मामले में संज्ञान लेकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग में मां शाकंभरी ट्रांसपोर्ट का गाड़ियों का अनुबंध है। इसी फर्म की एक कार से मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह निरीक्षण के लिए जा रहे थे, जब वह जौली रोड के पास पहुंचे तो एआरटीओ ने कार को चैकिंग के लिए रोक लिया। कार की फिटनेस नहीं होने के साथ दस्तावेज भी अधूरे मिले। एआरटीओ के अनुसार कार पर एक लाख रुपये से अधिक का टैक्स भी बकाया था। इन अनियमित्ताओं के चलते एआरटीओ ने कार को सीज कर दिया। इस कारण खंड शिक्षा अधिकारी को बीच रास्ते में ही कार से उतरना पड़ा, जिसके बाद वह दूसरे वाहन से खंड शिक्षा अधिकारी अपने गणतव्य तक पहुंचे। इस घटना से दिनभर बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे होने लगे। उधर, बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी जिस कार में जा रहे थे। उस कार के पेपर वर्क के साथ अन्य कमियों के कारण एआरटीओ ने सीज किया है। हमारे द्वारा कार भेजने वाली कार्यदायी संस्था मां शाकंभरी ट्रांसपोर्ट को नोटिस दिया गया है।