पूर्ति विभाग के एआरओ को भारी पड़ गई कोटेदार से बहस
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय में मल्हुपुरा के कोटेदार और भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ के साथ झड़प एआरओ अश्वनी कुमार पर भारी पड़ गई। मामले में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्ताक्षेप के बाद डीएसओ को क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय से अश्वनी कुमार को हटाना पड़ा। नगर क्षेत्र के एआरओ की जिम्मेदारी अमित कुमार यादव को दी गई है।
मंगलवार को मल्हूपुरा के कोटेदार व भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ और एआरओ अश्वनी कुमार की ई-केवाइसी नहीं होने पर तीखी बहस के बाद झड़प हो गई थी। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। मामले में सुनवाई करते हुए डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामला खत्म करा दिया था, लेकिन गुरुवार को इस मामले में डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने अश्वनी कुमार को क्षेत्रीय कार्यालय नगर से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर लिया है। वहीं नगर क्षेत्र का दायित्व एआरओ अमित कुमार यादव को सौंपा गया है। हालांकि अश्वनी कुमार को सितंबर में ही नगर क्षेत्र का चार्ज दिया गया था। इससे पहले नगर में अमित कुमार यादव ही एआरओ की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।