
LP Live, Muzaffarnagar: अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियां को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में सोमवार को मेरठ से आर्मी कर्नल के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम और नुमाईश ग्राउंड डीएम ने आर्मी के हैंडओवर करा दिया है। भर्ती के लिए आर्मी ने नुमाईश ग्राउंड में बाउंड्री लाइन बनाकर क्षेत्र में आवागमण पर निगरानी बढ़ा दी है।


मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडिय में 21 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरू हो रही है, जो आठ सितंबर तक चलेगी। इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा और गाजियाबाद कुल 13 जिलों से 17 हजार अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। अलग-अलग दिन जिलों के हिसाब से अभ्यर्थी भर्ती के लिए पहुंचेंगे। मेरठ से कर्नल के नेतृत्व में आर्मी ने मुजफ्फरनगर में आकर डेरा डाल दिया है। नुमाइश ग्राउंड के मैदान को चारों तरफ से कवर किया गया है। वहां उंर्ची बाउंड्री वाल बनने शुरू हो गई है। इसके साथ चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में रहने के साथ मैदान में दौड़ की तैयारी शुरू हो गई है। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिला क्रीडा अधिकारी भूपेंद्र यादव ने बताया डीएम के आदेश पर आर्मी को स्टेडियम हैंडओवर किया गया है। स्टेडियम में कर्मचारियों व अधिकारियों के पास बनेंगे, जिससे उन्हें एंट्री मिलेगी।












Total views : 86944