श्रीराम कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज में चल रहे वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 का शुक्रवार को समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन पर क्रिकेट मुकाबले में शारीरिक शिक्षा विभाग ने मैच जीत प्रतियोगिता विजेता का खिताब जीता।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ रहे। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया। डा. एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा श्रीराम कालेज के 142 ऐसे खिलाडियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने ऑल इंडिया, नार्थ जान स्तर और अंतरमहाविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं अंतिम दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और वाणिज्य विभाग की टीमो के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम 8 विकेट के नुकासान पर 12 ओवरों में केवल 61 रन ही बना पाई। इस तरह यह मैच शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 53 रनो से जीतकर वार्षिक खेलकूद-2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बल्लेबाज शिवांश को मैन आफ द मैच तथा कपिल कपिल चौहान को मैन आफ द सीरिज घोषित किया गया। अभिषेक चौधरी को बेस्ट बल्लेबाज व अथर राणा को बेस्ट बॉलर का पुरूस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रवक्ता डा. अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, विश्वदीप कौशिक तरूण आदि का विशेष योगदान रहा।