
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश शासन से जारी 66 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की संशोधित सूची को लेकर धनगर समाज में आक्रोश पैदा हो गया। सूची में अंग्रेजी में Dhangar और हिंदी में धंगड़ लिखे जाने पर समाज के लोगो ने आपत्ति जताई है। शासन स्तर पर हुई त्रुटि हिंदी में लिखे धंगड़ शब्द को धनगर लिखे जाने की माँग डीएम मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई।


मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, जल्द होगा बड़ा धरना मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पर धनगर समाज उत्थान समिति के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार धनगर, अखिल भारतीय पाल महासभा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पाल और अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच के नगर अध्यक्ष अंकित कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए।

मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में लिखा की धनगर जाति जो देश के संविधान 1950 में वर्णित अनुसूचित जाति की श्रेणी में 27 क्रम पर है जिसका अंग्रेज़ी भाषा में तो ठीक धनगर दिखाया परंतु हिन्दी भाषा में धंगड़ कर दिया है, जो ग़लत है। समाज के लोगों ने कहा कि यदि इसमें कोई बदलाव नहीं होता तो वह बड़ा प्रदर्शन करने को विवश रहेंगे। इस दौरान नक़ली सिंह धनगर, लोकेश धनगर, आनंद धनगर, सतीश धनगर , विनय प्रमुख सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।











Total views : 90115