
LP Live, Muzaffarnagar: अग्निवीर भर्ती रैली 2025 के दूसरे दिन बिजनौर सहित चार तहसीलों के युवा दौड़ के लिए पहुंचे। बिजनौर शहर के साथ नगीना, धामपुर और चादंपुर के 1018 युवाओं ने नुमाईश मैदान में दौड़ लगाकर अपनी मेहनत का परिचय दिया। एक ही जिले के चार तहसीलों से एक हजार से अधिक युवा होने के चलते 10 चरणों में दौड़ कराई गई। हालांकि दोपहर में तेज धूप में दौड़ हुई, लेकिन शाम को मौसम सुहावना होने के चलते युवाओं को पुलअप, जिगजैक आदि के लिए राहत रही।


शनिवार को अग्निवीर भर्ती रैली कराने के लिए आर्मी का दूसरा दिन रहा। भर्ती के दौरान बिजनौर, नगीना, धामपुर और चांदपुर के के 1018 युवा शुक्रवार की देर रात ही मुजफ्फरनगर पहुंच गए। पड़ौसी जिला होने के कारण कम ही संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर रहे, अन्यथा सभी अपने परिचितों के घरों पर रूके रहे, लेकिन शुक्रवार सुबह तीन बजे के बाद भर्ती स्थल के पास भीड़ लगनी शुरू हो गई। चार बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस कारण करीब सात बजे नुमाईश मैदान में चारों तहसीलों के युवाओं को प्रवेश मिला। सभी अभ्यर्थी पहले अपने प्रमाण-पत्र की चैकिंग के लिए लाइन में लगे। इसके बाद 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया। एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को अलग-अलग समूह बनाकर कुल 10 चरणों में दौड़ाया गया, जिसमें एक समुह में करीब 100 अभ्यर्थियों को चेस्ट नंबर देकर दौड़ाया गया। तहसील के अनुसार चेस्ट नंबर दिए गए, जिससे भर्ती प्रक्रिया में आर्मी जवानों व अधिकारियों को पहचान करने में आसानी रही। बिजनौर के युवाओं को दूसरे दिन नुमाइश ग्राउंड के ट्रेक से स्टेडियम रोड होते हुए मेरठ रोड और फिर नुमाइश ग्राउंड में प्रवेश के बाद ट्रैक पर दौड़ने का रास्ता समझाया गया। चेस्ट नंबर देने के लिए ग्रुपों में युवाओं को दौड़ाया गया। इसके बाद दौड़ में पास हुए अभ्यर्थियों की अन्य प्रक्रियाएं पूरी की गई। इस दौरान युवाओं ने सेना में भर्ती होने के लिए खूब पसीना बहाया। आर्मी मेरठ कर्नल एवं भर्ती के नोडल अधिकारी सत्यजीत बिबेल ने बताया कि शनिवार को बिजनौर की चार तहसीलों के 1018 युवाओं ने दौड़ लगाई। इसमें चयन होने के बाद उनकी शारीरिक जांच व अन्य प्रक्रियाएं हुई। चेस्ट नंबर देकर अलग-अलग राउंड में दौड़ लगवाई गई। देर शाम तक दौड़ में पास हुए अभ्यर्थियों ने पुसअप, जिगजैग, नौ फिट गड्ढा कूद आदि प्रक्रियाओं में भाग लिया।












Total views : 87482