
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। रोडवेज बसों की अवैध पार्किंग को लेकर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के बाहर अभिभावकों के हंगामे का कुछ असर दिखाई देने लगा है। स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सैना के एसएसपी से मुलाकात के बाद वैकल्पिक समाधान निकाला गया है। स्कूल की छुट्टी के समय रोडवेज बसों को स्कूल के गेट के बाहर खड़े होने पर पाबंदी रहेगी। यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर स्कूल के गेट पर बसों की अवैध पार्किंग की समस्या का समाधान किया गया है। यह लिखित में तय हुआ है कि छूट्टी के समय 15 से 20 मिनट तक कोई भी रोडवेज बस एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के गेट के बाहर नहीं खड़ी होगी। छुट्टी के दो समय परिवहन निगम के एआरएम को को दिए गए हैं। अब देखा जाए तो यह समाधान केवल वैकल्पिक है, जबकि सुबह के समय भी अभिभावक इस समस्या का सामना करते हैं। उधर, साईंधाम के दुकानदार भी बसों की अवैध पार्किंग से परेशान है, जिस कारण पहले दुकानदार भी हंगामा कर चुके हैं।
Post Views: 270













Total views : 143567