अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद की घटना के विरोध में मुजफ्फरनगर में लगा दिया जाम
LP Live, Muzaffarnagar: जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) की जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीश से विवाद के बाद पुलिस के द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने मुजफ्फरनगर के प्रकाश चौक पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही है। जाम के दौरान के पुलिस ने रोड को वनवे कर दिया था।
जिला बार संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) की घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। अधिवक्ताओं ने वाहनों का आवागमन बंद करा दिया था। हालांकि पुलिस ने सहयोग की अपील के साथ रोड को वनवे कर दिया गया था। उसके बाद अधिवक्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिजेन्द्र मलिक (अध्यक्ष) सिविल बार एसोसिएशन (Civil Bar Association) मुजफ्फरनगर व सुरेंद्र मलिक (महासचिव) जिला बार संघ मुजफ्फरनगर तथा संचालन अंजुम खां के द्वारा किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक कुशवाहा, (उपाध्यक्ष) सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर, प्रेमदत्त त्यागी, अनिल दीक्षित, ओमकार तोमर, जितेंद्र पाल सिंह, प्रदीप मलिक, प्रवीण खोखर, मन्नवर बालियान, अश्वनी शर्मा, राकेश पाल, आजम अब्बास, संदीप त्यागी, सतीश लाटियान, राहुल चौधरी, अरुण धारीवाल,संजीव प्रधान आदि मौजूद रहे।