
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक डॉ. रामानंद ने रविवार को जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में संचालित रैन बसेरों एवं इमरजेंसी सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया भी मौजूद रहे।
ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए एडी हेल्थ जिले में पहुंचे उन्होंने वहां ठहरने वाले मरीजों एवं तीमारदारों के लिए उपलब्ध कंबल, बिस्तर, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के त्वरित उपचार, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, दवाओं की स्थिति, उपकरणों की कार्यशीलता तथा स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। डॉ. सुनील तेवतिया ने अपर निदेशक को बताया कि शीतलहर को देखते हुए जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। निरीक्षण के अंत में अपर निदेशक डॉ. रामानंद ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कड़ाके की ठंड में आमजन, मरीजों एवं उनके परिजनों को सुरक्षित एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।
Post Views: 56













Total views : 150503