एडी बेसिक ने बीएसए से मांगा जवाब, शिक्षकों पर की कार्रवाई
एडी बेसिक ने जनपद के गांव बहेड़ी बेगमपुर, रोहाना खुर्द, कंपोजिट विद्यालय रोहाना कला और तिगरी के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण किया।
LP Live, Muzaffarnagar/ Saharanpur: सहारनपुर से मुजफ्फरनगर पहुंचे एडी बेसिक ने जनपद के गांव बहेड़ी बेगमपुर, रोहाना खुर्द, कंपोजिट विद्यालय रोहाना कला और तिगरी के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान मि-डे-मील में रखे मिले लंच बाक्स और पेड़ कटान पर कार्रवाई की गई है। बीएसए से भी रिपोर्ट मांगी गई।
एडी बेसिक सहारनपुर योगराज सिंह निरीक्षण में पहले प्राथमिक विद्यालय हरीनगर पहुंचे। वहां उन्हें बच्चों के लिए बने मिड डे मील की गरम ताहरी में अध्यापकों के लंच बाक्स खाना गर्म करने के लिए रखे मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक मंजू, सहायक अध्यापक स्वाति शर्मा व मनीषा को फटकार लगाई गई। उन्होंने प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण बनवाने एवं वितरण सुरक्षित तरीके से कराने के सख्त निर्देश दिए। विद्यालय में शौचालय एवं मल्टीपल हैंड वाश के पास भी काफी गंदगी मिली। वहीं बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोषजनक नहीं मिला। इसके चलते प्रधानाध्यापक मंजू, सहायक अध्यापक स्वाति शर्मा व मनीषा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश बीएसए को जारी किए गए। वहीं तिगरी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में भी ग्राम प्रधान द्वारा ताहरी में टमाटर, हरी सब्जी आदि मात्रा नही मिली। निरीक्षण में एडी बेसिक को विद्यालय में कुछ लिप्टिस के पेड़ भी बिना विभागीय अनुमति के काटे मिल, जिसके संबंध में बीएसए से आख्या मांगी गई। इसके बाद उन्होंने कंपोजिट विद्यालय रोहाना कला में भी अध्यापकों की लापरवाही मिली, जिसमें उनके द्वारा बच्चों को समय का अनुपालन नहीं कराया गया। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तक उन्हें एडी बेसिक के निरीक्षण की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। जानकारी कर ली जाएगी।