आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के घर राशन मिलने पर होगी कार्रवाई


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के रैदापुरी और मल्हुपुरा के आंगनबाड़ी केंद्रों की शिकायत मुख्यमंत्री को करने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों केंद्रों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अगस्त और अक्टूबर में वितरित हुए खाद्यान वितरण की रिपोर्ट देखी गई। अगले महीनों में होने वाले वितरण का लाभ सभी लाभार्थियों को देने के निर्देश दिए। इस दौरान स्पष्ट निर्देश कि आंगनबाड़ी केंद्र का राशन कार्यकत्रियों के घर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगरपालिका परिषद वार्ड सात के सभासद मौ. खालिद ने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए रैदापुरी और मल्हुपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे राशन वितरण में धांधली की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि केंद्र पर पंजीकृत आधे से अधिक बच्चों को उनका खाद्यान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नहीं दे रही है। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता ने केंद्रों पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमलेश व अनीता के केंद्र की जांच की। जांच के दौरान अगस्त से अक्टूबर तक का वितरण विवरण देखा गया। विरतण कम लाभार्थियों को होने पर नाराजगी जताई गई। इस दौरान सभासद मौ. खालिद भी वहां पहुंचे और केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलने तथा राशन आंगबाड़ियों के घर उतरने की जानकारी से अवगत कराया गया। इसके बाद डीपीओ ने निर्देश दिए कि नवबंर से सभी पंजीकृत लाभार्थियों को राशन दिया जाए। यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घर पर राशन उतरवाया तो सख्त कार्रवाई होगी। डीपीओ राहुल गुप्ता ने बताया कि सभासद की शिकायत पर जांच की गई। आगे के लिए समय पर पूर्ण वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
