
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का गुरुवार को पुरकाजी और सदर ब्लाक के विद्यालयों में हुए निरीक्षण में शिक्षकों की पोल खुली। खाईखेडी में जाहरी लगाकर शिक्षक स्कूल से गायब मिले। वहीं घुमावटी के उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक पर विद्यालय में धुम्रपान करने पर कार्रवाई की गई है।


उच्च प्राथमिक विद्यालय रथेडी में कर्मचारी मौ. उवैश, अनुदेशक अंशु पंवार बिना किसी सूचना के लम्बे समय से अनुपस्थित मिले। वहां 430 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय की भौतिक स्थिति संतोषजनक मिली। बागोवाली के उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में स्टॉफ उपस्थित मिला। 222 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। बच्चे आंशिक रूप से यूनिफॉर्म में मिले। इस दौरान मिड डे मील मेन्यू के अनुसार भोजन की जांच हुई। बीएसए ने शिक्षण कार्य में टैबलेट के उपयोग व प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज किए जाने के शिक्षकों को निर्देश दिए।
वहीं खाईखेडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज अध्यापक नरेन्द्र कुमार के हस्ताक्षर होने के बाद भी वह विद्यालय में नहीं मिले, इनके विषय में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछने पर सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला। बीएसए ने अध्यापक नरेन्द्र कुमार के विरूद्ध पृथक से कार्यवाही शुरू की गई।घुमावटी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीएसए को इंचार्ज अध्यापक मौ. शाकिर गायब मिले। कार्यरत शिक्षिका ने बताया कि वह टॉयलेट के लिए गए हैं, लेकिन 10 मिनट वह आएं तो उनके मुंह से से धुम्रपान की दुर्गन्ध मिली। विद्यालय में धम्रपाल विर्जित होने पर उन्हें चेतावनी दी गई।
पुरकाजी के तेजलहेडा कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तेजलहेडा में बीएसए को पंजिका का अवलोकन करने समस्त स्टॉफ उपस्थित मिला। नामांकित कुल 98 बच्चों के सापेक्ष 92 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाये।

मुजफ्फरनगर के कालेज को मिली IIT Roorkee के वर्चुअल लैब के नोडल सेंटर की मान्यता
कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को लगा सर्वाइकल कैंसर का टीका











Total views : 89754