वसुंधरा में अवैध निर्माण पर कारवाई, तोड़ी गई छत
LP Live, Ghaziabad: गाजियाबाद के वसुंधरा में आवास विकास परिषद ने अवैध निर्माण पर बड़ी कारवाई की। कई इमारतों में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई। यह कार्रवाई नक्शे के विपरीत बनी इमारतों पर की गई।
मकानों को खरीदकर बिल्डर बड़े स्तर पर बहुमंजिला इमारत बना रहे हैं। आवास विकास परिषद के द्वारा समय-समय पर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करता है, लेकिन बिल्डर दोबारा से निर्माण शुरू कर देते हैं। गुरुवार को आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता मय पुलिस फोर्स के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। बिल्डरों द्वारा बड़े स्तर पर नक्शे के विपरीत बिल्डिंग बनाकर आम लोगों को बेच दिया जाता है। पूर्व में कई इमारतों पर सीलिंग की कार्रवाई भी की गई है, लेकिन शिकायत आ रही हैं कि बिल्डरों द्वारा सिलिंग तोड़कर पुन: बिल्डिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे ही कई अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।