
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीएचसी मखियाली में 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं के ईएमटी कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण सत्र गुरुवार को हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर सहित आसपास के पांच जिलों के ईएमटी ने भाग लिया। कार्यक्रम में एसीएमओ डा. विपिन कुमार द्वारा आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली, मरीज देखभाल और दुर्घटना प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य एंबुलेंस सेवाओं को और अधिक प्रभावी, तेज एवं संवेदनशील बनाना रहा।
मखियाली में हुए ईएमटी कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर में एसीएमओ डा. विपिन कुमार ने एंबुलेंस में उपलब्ध जीवन रक्षक उपकरणों के सही उपयोग, इमरजेंसी दवाइयों के प्रयोग, उनकी नियमित जांच, तथा एंबुलेंस की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। बताया गया कि मरीज को अस्पताल तक ले जाने के दौरान प्राथमिक उपचार और सही हैंडलिंग सबसे महत्वपूर्ण होती है, इसलिए कर्मचारियों को हर स्थिति में सतर्क एवं प्रोफेशनल रहने की आवश्यकता है। इस दौरान गोल्डन ऑवर की महत्ता बताते हुए समझाया कि गंभीर रूप से घायल मरीज की जान बचाने में शुरुआती 60 मिनट अत्यंत अहम होते हैं। इसी मौके पर 108 एंबुलेंस के स्टाफ से एंबुलेंस के प्रभारी हिमांशु शर्मा तथा लखनऊ से आए ट्रेनर मुकुल, मनोज एवं कमल जोशी, राजेश रंजन आदि मौजूद रहे।
Post Views: 180













Total views : 144016