श्री वीर बालाजी पेपर मिल में युवक की मौत, हंगामा
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली स्थित श्री वीर बालाजी पेपर मिल में हादसा हो गया। पेपर मिल के अंदर चल रहे वाहन ने अलमाससपुर निवासी हितेश पाल को चपेट में लिया। इससे हितेश पाल की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के साथ पाल समाज के लोगो ने शुक्रवार की सुबह पेपर मिल के गेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर नई मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल और बसपा नेता पुष्पांकर पाल पीड़ित परिवार के साथ खड़े हुए। शिवकुमार पाल ने बताया कि श्री वीर बालाजी पेपर मिल तिगरी गांव थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर में कार्य करने वाले हितेश पाल की पेपर मिल में हादसे से के कारण मौत हो गई। वर्तमान में वह अपने दो छोटे बच्चे और पत्नी के साथ अलमासपुर में रह रहे थे। अखिल भारतीय पाल समाज के तत्वाधान में पाल समाज व अन्य समाज के लोग तिगरी गांव में श्री वीर बालाजी पेपर मिल पर इकट्ठे हुए हैं। फैक्ट्री मालिक से मृतक के परिवार के जीव यापन के लिए बात करने के प्रयास में लगे हुए हैं। उधर नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि जिस वाहन की चपेट में आकर हितेश पाल की मौत हुई है, उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।