
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पंडित स्टेशन परिसर में लगे एक ऊँचे टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर युवक ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें पुलिस के सामने रखीं। अजय पंडित का कहना है कि न्यूमैक्स सिटी में हो रहे कार्यों की निष्पक्ष जाँच कराई जाए। वंही प्रदूषण की बढ़ती समस्याओं का भी निपटारा हो। पुलिस घंटों युवक को समझाने में लगी रही।


शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पंडित ख़ुद को विद्यार्थी बता रहा है। रविवार सुबह क़रीब साढ़े 11 बजे वह टावर पर चढ़ गया। सूचना खुफिया विभाग को मिली तो नई मंडी पुलिस मौक़े पर पहुँची। पुलिस ने टावर पर चढ़े युवक से संवाद स्थापित करने की कोशिश की। युवक का कहना है कि मंसूरपुर में बनायी गई न्यूमैक्स सिटी की शिकायत डीएम को की गई, लेकिन जाँच के नाम पर लीपापोती हो रही है।इसके अलावा मांग की कि दिल्ली पंजाब से मुजफ्फरनगर में लाए जा रहे प्लास्टिक कचरे पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को समझाने का प्रयास किया।। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर प्रदूषण बोर्ड के जेई राजा गुप्ता भी पहुँच गए।













Total views : 141619