
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एक सीबीएसई नामचीन स्कूल पर स्टाफ के साथ सैलरी में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। स्कूल की ही महिला स्टाफ ने सैलरी रोकने व बैंक एकाउंट में भेजी गई सैलरी का कुछ हिस्सा खुद ही उनकी हस्ताक्षर हुई चैक बुक से निकालने का आरोप लगाया है। कर्मचारी ने अन्य कर्मचारियों का भी इसी प्रकार आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
शहर में नामचीन स्कूल प्रशासन पर कर्मचारी की चैक बुक कब्जे में लेकर उसका दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। कर्मचारी प्रिशा तेवतिया ने डीआईआएस को शिकायत पत्र देकर स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। शहर की प्रिशा तेवतिया ने डीआईओएस राजेश श्रीवास को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें शहर के एक नामचीन स्कूल प्रशासन पर कर्मचारियों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने कर्मचारियों के हस्ताक्षर के साथ चेक बुक अपने कब्जे में ले रखी है। कर्मचारियों के खाते में अधिक वेतन भेजने के बाद आधी धनराशि चेक बुक के माध्यम से निकाली जा रही है। शिकायत करने वाली कर्मचारी का आरोप है कि उनके बैंक खाते में 23 हजार रुपये वेतन डाले जा रहा है और कब्जे में लिए गई चैक बुक से प्रति महीने स्कूल प्रशासन आठ हजार रुपये वापस निकाल रहा है। विरोध करने पर स्कूल प्रशासन ने उनका वेतन भी रोक लिया है। शिकायतकर्ता ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।
Post Views: 241













Total views : 141619