
LP Live, Muzaffarnagar: विश्व फार्मासिस्ट डे के अवसर पर गुरुवार को जिला अस्पताल के रेड क्रॉस भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील तेवतिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान फार्मासिस्ट को पुरस्कृत किया।


कार्यक्रम में डिम्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रोहित चौधरी ने सीएमओ का स्वागत किया। सीएमओ ने उन्हें पुरस्कृत किया। सीएमओ डॉ. तेवतिया ने अपने संबोधन में फार्मासिस्टों की स्वास्थ्य सेवाओं में भूमिका को अहम बताया और कहा कि वे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने सभी फार्मासिस्टों को इस विशेष दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में जिले भर से आए फार्मासिस्टों ने अपनी प्रतिभा और कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। वक्ताओं ने फार्मासिस्टों की समस्याओं, जिम्मेदारियों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर ACMO दिव्या वर्मा, डॉ गीतांजलि वर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीव लांभा, केसी राय सहित वरिष्ठ अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों और छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य फार्मासिस्टों को सम्मान देना और उनकी महत्ता को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था।











Total views : 86302