एशिया किक बॉक्शिंग चैम्पियनशिप में दिखेगा मुज़फ्फरनगर का खिलाडी
श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक विश्व जु-जित्सु चैम्पियनशिप 2024 एवं बीपीएड के छात्र आदित्य बघेल एशिया किक बॉक्शिंग चैम्पियनशिप में करेगे भारत का प्रतिनिधित्व
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक विश्व जु-जित्सु चैम्पियनशिप 2024 में तथा शिक्षा विभाग के छात्र आदित्य बघेल एशिया किक बॉक्शिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्व जू-जित्सु चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 22 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 को ग्रीस के हेराक्लिऑन शहर में आयोजित की जायेगी। जिसमें विश्वदीप कौशिक + 94 किग्रा भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र आदित्य बघेल – 69 किग्रा भारवर्ग में कम्बोडिया में एशियन किक बॉक्शिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियो को प्रोत्साहित करने तथा खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने हेतु श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक को 35,000 हजार तथा छात्र आदित्य बघेल को 25,000 हजार की धनराशि चैक के रूप में प्रदान की है।