मुजफ्फरनगर के जंगल में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जनपद की भोपा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में खंडहर में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पकडी है। पुलिस ने अवैध तमंचे बनाने के आरोपी चाचा व भतीजे को मौके से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। अवैध हथियार बनाने में तीन आरोपी फरार चल रहे है। पकडा गया एक आरोपी पहले भी अवैध हथियार फैक्ट्री के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस लाइन में बुधवार को प्रेसवार्ता हुई। मुजफ्फरनगर के एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि भोपा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में स्थित एक खंडहर में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने मौके से अकरम व इसरार निवासीगण नया गांव थाना भोपा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से पांच बंदूक, एक मस्कट, 14 तमंचे, 8 तमंचों की नाल व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए है। पकडे गए दोनों आरोपी चाचा व भतीजे है। गिरफ्तार आरोपी अकरम पहले भी तमंचा फैक्ट्री के मामले में जेल जा चुका है। मामले में तीन आरोपी इरशाद उर्फ बाबू व असलम निवासीगण अलीपुर तिस्सा थाना भोपा, अली नवाज उर्फ अलीया निवासी गांव खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली फरार है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गयी है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे डिमांड के आधार पर विभिन्न जनपदों में अवैध हथियार सप्लाई करते है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।