
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत शनिवार को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एक रास्ता है ज़िन्दगी थीम पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस का संवाद, संगीत व सीख से भरी प्रस्तुति रही, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना तथा युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान आकर्षक प्रस्तुतियाँ एवं जागरूकता कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस व कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, ओवरस्पीडिंग व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के दुष्परिणामों को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया। गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से सड़क सुरक्षा को मनोरंजन के साथ जोड़कर सार्थक संदेश दिया गया। इसके साथ ही लघु फिल्म प्रदर्शित कर यह समझाया गया कि एक छोटी-सी लापरवाही कैसे बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कार्यक्रम को रोचक, प्रभावशाली और सीख से भरपूर बनाने में यातायात पुलिस की टीम, कॉलेज प्रशासन तथा एनसीसी कैडेट्स का विशेष योगदान रहा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, एनसीसी केडेट्स व नागरिकों का सम्मान- यातायात व्यवस्था सुधारने एवं जनजागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों, एनसीसी केडेट्स, नागरिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता के साथ दी प्रेरणा
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान बचाता है। हमारा लक्ष्य “दुर्घटना-मुक्त मुज़फ्फरनगर” बनाना है। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि जीवन बचाना है, जो हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों को रोजमर्रा की आदत बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी यातायात रविन्द्र प्रताप, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव, प्रभारी निरीक्षक मन्सूरपुर, यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा कॉलेज स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी से “सेफ्टी प्लेज” दिलवाया गया कि वे नियमों का पालन करेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य हुए पुरस्कृत
यातायात माह के दौरान विभिन्न स्कूलों में हुए जागरूकता कार्यक्रम के भागीदार बने विभिन्न स्कूलों के बच्चें भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके प्रधानाचार्यों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया। इसमें पीआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनघ सिंघल, एमडीएस विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शास्त्री, चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य अमर पांचाल, हाली चाइल्ड पब्लिक स्कूल कालेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. राजीव कुमार की विशेष प्रस्तुति रही।
—
Post Views: 286













Total views : 143039